उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई हैं लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश ने नोटिस जारी कर दिया है।
जारी किए गए नोटिस के अनुसार प्रदेश के सभी जनपदों के केंद्र निर्धारण संबंधी समितियां और प्रेषित परीक्षा केदो की संख्या और क्षमता के आधार पर परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में किया जाएगा प्रथम सत्र पूर्ववाह्न 9:30 से 11:30 तक और द्वितीय सत्र अपरााह्न 2:30 से 4:30 तक आयोजित होगा परीक्षा प्रदेश के 41 जनपदों में आयोजित की जाएगी।
5 लाख से अधिक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक परीक्षा की परीक्षा तिथियों का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार समाप्त हो चुका है आयोग द्वारा नोटिस जारी करके परीक्षा तिथियां घोषित कर दी गई है और समय निर्धारित कर दिया गया है।
आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार का निर्धारण नए नियम से करने के कारण एक दिन परीक्षा का आयोजन नहीं हो सकेगा परीक्षा केन्द्रों की कम संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन 7 और 8 दिसंबर 2 दिन किया जाएगा उत्तर प्रदेश के 41 जनपदों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
सभी अभ्यर्थी आयोजित होने वाली इस परीक्षा को एक दिन करने की मांग कर रहे थे परीक्षा दो दिन आयोजन को लेकर अभ्यर्थी लगातार इसका विरोध कर रहे थे और कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं लेकिन आयोग द्वारा कहा गया है कि केंद्र निर्धारण संबंधी समितियां द्वारा प्रेषित परीक्षा केंद्रों की संख्या और क्षमता तथा अभ्यर्थियों की संख्या की सापेक्ष हर संभव प्रयास करने के बाद भी इथोचित मानक के अनुसार उपलब्ध न होने के कारण परीक्षा का आयोजन दो दिन अर्थात 7 और 8 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।