पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है अब परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी पीसीएस परीक्षा 22 दिसंबर को एक दिन दो शिफ्ट में आयोजित होगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्री एग्जाम तीन नई तिथि घोषित कर दी गई है।
अब परीक्षा नई तारीख अर्थात 22 दिसंबर को एक दिन आयोजित की जाएगी यह परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में होगी पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन और दूसरी में सी सेट का पेपर होगा इस परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी लेकिन छात्रों द्वारा आंदोलन किए जाने के बाद आयोग ने इस परीक्षा तिथि को रद्द कर दिया है और नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है।
परीक्षार्थी लगातार एक दिन ही परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे और जिसको लेकर कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे आयोग द्वारा उनकी मांग मान ली गई है अब परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:30 बजे से 11:30 तक और दूसरी पाली में 2:30 से 4:30 तक आयोजित की जाएगी यूपीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर आयोग में नोटिस जारी कर दिया है पीसीएस परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
एक दिन आयोजित होगी पीसीएस परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें प्रयागराज में चार दिनों से छात्र आंदोलन कर रहे थे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को छात्रों के प्रदर्शन के कारण पीछे हटना पड़ा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आयोग के सचिव को नई परीक्षा तिथि 1 दिन करने की घोषणा करनी पड़ी।
पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन ही आयोजित कराई जाएगी इसके अतिरिक्त समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा के लिए समिति का गठन किया गया है यह परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन आयोजित कराए जाने की संभावना है जल्द ही आयोग द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा इसके लिए कमेटी जल्दी ही अपनी रिपोर्ट देगी अभ्यर्थी RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा को भी बदलने की मांग कर रहे हैं।
RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा पहले 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी परिवर्तन के बाद इस परीक्षा की तिथियां भी बदली जाएगी जिसकी घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी अभी कमेटी द्वारा RO/ARO परीक्षा पर रिपोर्ट आनी बाकी है रिपोर्ट के आधार पर ही आयोग RO/ARO भर्ती परीक्षा का ऐलान करेगा।