उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में 12 नवंबर को सीधी भर्ती की जाएगी यह सीधी भर्ती सेवायोजन विभाग द्वारा की जा रही है इस भर्ती में 10वीं 12वीं आईटीआई पॉलिटेक्निक स्नातक उत्तीर्ण युवा पंजीकरण करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहे हैं नवंबर माह में सरकार द्वारा कई बड़े रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं अगर प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहे रोजगार मेलों में शामिल होकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
UP Rojgar Mela 2024
12 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आठ जिलों में रोजगार मेला आयोजित किए जाएंगे जिसमें 10वीं 12वीं स्नातक आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा सहित अन्य अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं रोजगार मेले में शामिल होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा उसके बाद रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
1. एटा रोजगार मेला: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में 12 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत बंपर भर्ती की जाएगी इस रोजगार मेले में 1846 पदों पर भर्ती होगी रोजगार मेले में अलग-अलग कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी रोजगार मेले के अंतर्गत सिक्योरिटी गार्ड फील्ड एग्जीक्यूटिव, डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, एडवाइजर मार्केटिंग ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी उम्मीदवार शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
2. लखनऊ रोजगार मेला: 12 नवंबर को लखनऊ में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा कुल 684 पदों पर भर्ती की जाएगी इस रोजगार मेले में अप्रेंटिस ट्रेनी बिजनेस डेवलपमेंट, एसोसिएट मेंटेनेंस, प्रोडक्शन क्वालिटी इंजीनियर, कस्टमर सपोर्ट एजेंट सहित कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष तक के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 27000 रुपए तक सैलरी दी जाएगी यह रोजगार मेला क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
3. उन्नाव रोजगार मेला: 12 नवंबर को जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव द्वारा रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा इस रोजगार मेले के अंतर्गत 290 पदों पर भर्ती की जाएगी उम्मीदवार रोजगार मेले के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
4. जालौन रोजगार मेला: जालौन में 12 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा यह रोजगार मेला राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई में आयोजित होगा इस रोजगार मेले के अंतर्गत 2136 पदों पर भर्ती की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।
5. कासगंज रोजगार मेला: कासगंज में 12 नवंबर को रोजगार मिला आयोजित किया जाएगा इस रोजगार में लेकर अंतर्गत 200 पदों पर भर्ती की जाएगी यह रोजगार मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में स्थाई नियुक्ति के लिए होगा सुरक्षा सुपरवाइजर और सुरक्षा जवान की भर्ती इस रोजगार में लेकर माध्यम से की जाएगी इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण कर सकते हैं।
6.लखीमपुर खीरी रोजगार मेला: लखीमपुर खीरी में 12 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें 345 पदों पर भर्ती की जाएगी इस रोजगार मेले में सेल्स सुपरवाइजर सेल्स एग्जीक्यूटिव सुपरवाइजर मैनेजर LIC एजेंट, फील्ड एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी बॉय, सुपरवाइजर, ऑफिस असिस्टेंट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी कई कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों का सीधे चयन किया जाएगा।
7. रायबरेली रोजगार मेला रायबरेली में 12 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 315 पदों पर भर्ती की जाएगी रोजगार मेले में 18 से 30 वर्ष तक के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 18715 रुपए महीना सैलरी दी जाएगी।
8. बहराइच रोजगार मेला: बहराइच में 12 नवंबर को रोजगार मेला आयोजित होगा जिसमें 485 पदों पर भर्ती की जाएगी 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के उम्मीदवार पंजीकरण कर सकते हैं रोजगार मेले के माध्यम से मशीन ऑपरेटर, असेंबली ऑपरेटर, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, एक्सटेंशन ऑफीसर, सेल्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, फील्ड एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती होगी चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग सैलरी दी जाएगी।
UP Rojgar Mela 2024 ऑनलाइन आवेदन
पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले रोजगार संगम पोर्टल पर जाएं Active Rojgar Mela विकल्प को चुने और 12 नवंबर दिनांक का चयन करें अब अपने जिले के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करें।
सभी जिलों में ऑनलाइन पंजीकरण – यहां से करें