बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया को 45 दिन की समय अवधि में पूरा करना होगा इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है।
23 मार्च 2023 को आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली जारी की गई थी और उसके बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता लागू होने के कारण आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया बीच में ही रोक दी गई थी अब भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है जिसमें से 20 से अधिक जिलों में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है जिन जिलों में लोकसभा चुनाव से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन सभी जिलों में आवेदन फार्म की जांच की जा रही है ओटीपी के आधार पर पोर्टल पर ब्रोडशीट जनरेट करने के लिए 15 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है अब जल्द ही यह भर्ती पुरी की जाएगी।
UP Anganwadi Bharti Schedule
विभागीय निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार आंगनबाड़ी भर्ती चयन प्रक्रिया 44 दिनों मे पुरी की जाएगी चयनित अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यवान 15 दिनों के अंदर किया जाएगा साथ ही नियुक्ति पत्र भर्ती पोर्टल पर तैयार करने की तिथि 7 दिन रखी गई है इस भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन योग्यता के आधार पर होगा जिसमें 10वीं और 12वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी इस वैकेंसी में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं और तलाकशुदा विधवा महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
इन जिलों में भर्ती जारी जल्द करें आवेदन
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती के अंतर्गत कई जिलों में आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया जारी है संबंध जनपद के निवासी इस भर्ती में आवेदन की पात्रता पूरी करते हैं तो निश्चित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं निर्धारित तिथि के बाद आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी ऐसी महिलाएं जो 12वीं पास हैं और संबंधित जिले की निवासी हैं तो पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भर सकती हैं।
आंगनवाड़ी में आवेदन की योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल महिलाओं में बड़ी आवेदन कर सकती हैं इसके साथी जिले से भर्ती के लिए अप्लाई कर रही हैं तो रिक्त पद के सापेक्ष मूल निवासी होना चाहिए साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास होनी चाहिए और कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित श्रेणी की महिलाओं को आवेदन करने में छूट दी जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें इस भर्ती में किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार पूर्ण रूप से निशुल्क फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकती हैं।
आवेदन फॉर्म कैसे भरें
यूपी आंगनबाड़ी भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी करनी होगी आवेदन करने के लिए सबसे पहले होम पेज पर जाएं और आंगनबाड़ी रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरने के बाद सबमिट कर दें और एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।