यूपी के 10वीं पास 8506 युवाओं को मिलेंगे 5000 रुपये महीना PMIS में पंजीकरण शुरू

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत छात्र पंजीकरण कर सकते हैं इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 8506 युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना में मौका दिया जाएगा, बागपत, सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर में 435 विभागों को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम में हाई स्कूल इंटरमीडिएट आईटीआई सर्टिफिकेट डिप्लोमा और स्नातक युवाओं को 1 साल की इंटर्नशिप दी जाएगी और उन्हें प्रत्येक महीने ₹5000 मानदेय भी दिया जाएगा।यूपी के 10वीं पास 8506 युवाओं को मिलेंगे 5000 रुपये महीना PMIS में पंजीकरण शुरू

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है उत्तर प्रदेश में 8506 युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा, बागपत बुलंदशहर मेरठ सहारनपुर शामली मुजफ्फरनगर बिजनौर में कुल 435 युवाओं को इस योजना के माध्यम से नियुक्ति मिलेगी इस योजना के अंतर्गत हाई स्कूल इंटरमीडिएट उत्तीर्ण सहित विभिन्न योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जिलाकुल10वीं12वींआइटीआइडिप्लोमास्नातक
Meerut14395516720
Bulandshahr5315319610
Baghpat271004211
Saharanpur5015023210
Mujjfarnagar91670171632
Shamli1690412
Bijnaur5520119015

1.7 लाख युवाओं को मिलेगी इंटर्नशिप

पीएम इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत 500 बड़ी कंपनियों मैं एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी यह इंटर्नशिप विभिन्न सेक्टर की कंपनियों में 1 वर्ष के लिए होगी और इस दौरान युवाओं को 5000 महीना मानदेय दिया जाएगा पहले साल में कंपनियों द्वारा एक लाख से अधिक इंटर्नशिप दी जाएगी जिसमें 36 प्रदेश 25 सेक्टर और 745 जिलों में इंटर्नशिप मिलेगी इस योजना के अंतर्गत हाई स्कूल के 31500 और इंटर के 8826 और आईटीआई सर्टिफिकेट रखने वाले ₹30048 और डिप्लोमा किए हुए छात्र 2122 और स्नातक डिग्री धारकों में 35050 युवाओं को इस इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत नियुक्ति दी जाएगी।

स्कीम में पंजीकरण कैसे करें

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपनी प्रोफाइल बना लें पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी करें और आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर सबमिट कर दें आवेदन करने से पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ लें।

Leave a Comment